JMM-कांग्रेस और RJD के कितने विधायक बनेंगे मंत्री, क्या है फॉर्मूला? समझें पूरा गणित
Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन सरकार में कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, किस फॉर्मूले के तहत किस पार्टी को कितने मंत्री पद मिलेंगे इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई है.
Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे है. इंडिया गठबंधन को इस विधानसभा चुनाव में 56 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए 24 सीटों पर ही जीत पाई है. जीत के साथ ही इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है.
हेमंत सोरेन राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं इसके साथ ही नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो जाएगी. किन विधायकों को मंत्री पद मिलेगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
किस फॉर्मूले के तहत मिलेगा मंत्री पद?
हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले हैं. उनके अलावा झामुमो के 6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. पांच विधायकों पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला बन सकता है, जिसके तहत कांग्रेस से चार विधायकों और आरजेडी से एक विधायक को मंत्री पद मिल सकता है.
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री रह सकते हैं. 2019 में जब इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की थी तब चार विधायक पर एक मंत्री बनाने का फॉर्मूला था.
नई सरकार का शपथ ग्रहण 26 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते है.
किसे कितनी सीटों पर मिली जीत?
• झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34 सीटों पर जीत मिली है.
• कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है.
• आरजेडी ने चार सीटों पर जीत हासिल की.
• सीपीआई(ML) 2 सीटें जीतने में कामयाब रही.
• बीजेपी को 21 सीटों पर जीत मिली है.
• आजूस और एलजेपी एक-एक सीटें जीती हैं.
कल्पना सोरेन के नाम को लेकर चर्चाएं तेज
झामुमो नेता गांडेय विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. वे पार्टी की एक शक्तिशाली नेता के रूप में उभरी हैं. इसी साल पत्नी हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. उपचुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. अब गांडेय सीट पर जीत के बाद उनको मंत्रिमंडल मे शामिल किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार में होगी कल्पना सोरेन की एंट्री? जीत के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज