31 जनवरी को इस्तीफा, 4 जुलाई को शपथ, हेमंत सोरेन तीसरी बार बने CM

Hemant Soren Oath Highlights: हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली. वो तीसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे. बुधवार को उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Jul 2024 04:52 PM
Hemant Soren Oath Live: हेमंत सोरेन ने ली शपथ

हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को झारखंड के सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 31 जनवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. जेल से रिहा होने के बाद वो फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए. वो तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हैं.

Hemant Soren Oath Live: कल्पना सोरेन ने छूए चंपई सोरेन के पैर

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से में शामिल होने के लिए चंपई सोरेन भी पहुंचे. हेमंत सोरेन के साथ उनका परिवार भी राजभवन पहुंचा है. कल्पना सोरेन ने चंपई सोरेन के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.





Hemant Soren Oath Live: पिता के साथ पहुंचे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के साथ राजभवन पहुंच चुके हैं. राजभवन में हेमंत सोरेन के शपथ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.





Hemant Soren Oath Live: राजभवन पर हलचल

झारखंड में राजभवन के बाहर हलचल शुरू हो गई है. हेमंत सोरेन थोड़ी देर बाद सीएम पद की शपथ लेंगे.





Hemant Soren Oath Live: बिहार के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने JMM नेता हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने पर कहा, "उनके परिवार की पार्टी है, कभी वे मुख्यमंत्री बने, कभी उनकी पत्नी बने, पिताजी बने उससे फर्क क्या पड़ता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है... इस देश में लालू प्रसाद जैसे कई लोग हैं, इसमें नया क्या है."

Hemant Soren Oath Live: शपथ से पहले क्या बोले हेमंत सोरेन?

हेमंत सोरेन आज तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "हर अन्याय को पता है कि एक दिन उसे न्याय परास्त करेगा. जय झारखंड." उन्होंने इस पोस्ट में वो तस्वीर शेयर की जिसमें वो 31 जनवरी को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप रहे हैं.





Hemant Soren Oath Live: राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता दिया

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. 

Jharkhand News Live: आज शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन आज शाम पांच बजे राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

Jharkhand News Live: 7 जुलाई को शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन

झारखंड के राज्यपाल ने चंपई सोरेन का सीएम पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब 7 जुलाई को हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

Jharkhand News Live: वैक्लपिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहें, चंपई सोरेन से बोले राज्यपाल

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने  राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में भेंट कर झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र दिया. राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के सामने जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई (एमएल) के नेता और विधायकगण के साथ झारखंड में अपने नेतृत्व में सरकार गठन का दावा पेश किया. विधायकों के समर्थन की सूची भी सौंपी.

Jharkhand News Live: बीजेपी का बड़ा दावा

सीएम पद से चंपई सोरेन के इस्तीफे पर बीजेपी ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "आंदोलन की उपज मुख्यमंत्री @ChampaiSoren
 जी के साथ झामुमो ग़लत कर रही है, आज मेरे लोकसभा गोड्डा के झामुमो कार्यकर्ता मर्माहत हैं वे लगातार मुझसे मिलकर अपनी पार्टी की परेशानी बता रहे हैं । कुछ तो होगा. "





Hemant Soren News Live: राज्यपाल से मुलाकात की तस्वीर

झारखंड में अब हेमंत सोरेन फिर से सरकार की कमान संभालेंगे. हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन के साथ महागठबंधन के नेता भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. जहां सीएम चंपई सोरेन ने इस्तीफा दिया, वहीं हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.





Jharkhand News Live: क्या बोले चंपई सोरेन?

चंपई सोरेन ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि हमने गठबंधन के हिसाब से फैसला लिया. वहीं सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि हम बाकी चीजों के बारे में बता देंगे. शपथ कब होगा, इस पर उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से बता देंगे. 

Jharkhand News Live: सीएम चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार का बनाने का दावा भी पेश कर दिया है.

Jharkhand News Live: एक ही गाड़ी में राजभवन पहुंचे सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन

सीएम चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर एक ही गाड़ी में राजभवन पहुंचे हैं.

Jharkhand News Live: हम साथ हैं- कांग्रेस

हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन जाने के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि हम साथ हैं.





Hemant Soren News: राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन रांची में राजभवन पहुंच गए हैं. उन्हें महागठबंधन की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया है. एक बार फिर से वो सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे हैं.

Jharkhand News: राज्यपाल ने दिया समय

आज शाम 6:50 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंचेंगे. शाम 7:20 का समय राज्यपाल ने दिया है. शाम 7:15 बजे सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन के लिये रवाना होंगे. चंपई सोरेन अपना इस्तीफा सौपेंगे. हेमंत सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके साथ ही शपथ के लिये समय मांगेंगे. विधायकों से हस्ताक्षर करा लिये गये हैं.

Jharkhand News: निशिकांत दुबे का निशाना

 झारखण्ड की गोड्डा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य में बदलाव के बीच कहा कि झारखंड में चंपई सोरेन युग समाप्त. परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है. काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन के खिलाफ खड़े हो पाते ?

Jharkhand News: हेमंत सोरेन होंगे सीएम- कांग्रेस विधायक

इंडिया गठबंधन के नेताओं और विधायकों के साथ बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री होंगे.

Jharkhand News: रांची लौटेंगे राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन झारखंड से बाहर हैं. आज शाम रांची पहुंचेंगे. देर शाम सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन जा सकते हैं. गवर्नर से मुलाकात कर चंपई सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं और हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

Jharkhand News: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे सीएम

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य की कमान संभालेंगे. इंडिया गठबंधन की रांची में हुई अहम बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया है.

बैकग्राउंड

Hemant Soren Oath News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. गुरुवार (4 जुलाई) को राजभवन में उन्हें राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इससे पहले बुधवार (3 जुलाई) को इंडिया गठबंधन के नेताओं और विधायकों की बैठक में इसपर फैसला लिया गया. ये बैठक मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की रांची स्थित आवास पर बुलाई गई थी. इसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को JMM विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया गया. बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होंगे. 


बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद थीं. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पार्टी का काम कल्पना सोरेन ही देख रहीं थी. हेमंत सोरेन के जेल में रहते हुई ही उन्होंने पहली बार विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.


मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 जून को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. इसके बाद वो उसी दिन जेल से रिहा हुए.


ईडी ने उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से ठीक पहले उन्होंने हिरासत में ही राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन सीएम बने.


झारखंड कैबिनेट में वर्तमान में 12 के मुकाबले 10 मंत्री हैं. मंत्रिपरिषद में 2 फरवरी को चंपई सोरेन समेत तीन मंत्री शामिल हुए थे. इसके बाद 16 फरवरी को आठ विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया था.


11 मंत्रियों में से ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद 11 जून को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 45 रह गई है. इनमें जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 और आरजेडी के एक विधायक शामिल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.