Jharkhand: झारखंड में प्लान B तैयार! सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के नाम का रखा प्रस्ताव, सहयोगी राजी
Kalpana Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन भेजे जाने के बाद से ही यहां की सियासत में हलचल मची हुई है और सीएम के नए चेहरे को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से प्रवर्तन निदेशालय जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ से पहले झारखंड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखा गया जब ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंच गई थी. जबकि बीजेपी ने दावा किया कि राज्य के सीएम लापता हैं. वहीं बीते कुछ समय से ऐसी अटकलें हैं कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसी आशंकाओं के बीच मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई गई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी को सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया और सहयोगी इस पर सहमत भी हो गए हैं.
ऐसे में यह अटकलें तेज हो गई हैं कि अगर हेमंत सोरेन अरेस्ट किए गए तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन अगली सीएम हो सकती हैं. बैठक में विधायकों ने हेमंत सोरेन को लेकर एकजुटता प्रदर्शित की. हालांकि बीजेपी अलग ही दावा कर रही है. बीजेपी का यह कहना है कि जेएमएम में फूट है और 18 विधायक कल्पना के नाम पर सहमत नहीं हैं. उधर, जामा से विधायक सीता सोरेन समेत कुछ विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए. यह दावा भी किया जा रहा है कि सीता इस फैसले से खुश नहीं हैं.
WATCH | झारखण्ड की सियासत से जुडी बड़ी खबर
— ABP News (@ABPNews) January 31, 2024
हेमंत ने कल्पना का नाम आगे बढ़ाया : सूत्र
मातृभूमि @akhileshanandd के साथ | @upadhyayabhii | https://t.co/smwhXUROiK#MatrBhumiOnABP #JharkhandCM #ED #HemantSoren #Jharkhand pic.twitter.com/IYt3RvbVP9
बीजेपी के दावे के खिलाफ जेएमएम का यह दांव
बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे दावा कर रहे हैं 18 विधायक कल्पना के नाम पर सहमत नहीं है. वह बसंत सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं. जेएमएम में टूट-फूट हो सकती हैं कि क्योंकि वे भ्रष्टाचारी के साथ रहना नहीं चाहते क्योंकि उनका मानना है कि वे संघर्ष के साथ यहं तक आए हैं. निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि झारखंड का भविष्य उज्ज्वल है. बीजेपी के दावों के विपरीत हेमंत सोरेन की पार्टी शक्ति प्रदर्शन कर रही है और वह यह शक्ति प्रदर्शन उन तस्वीरों के माध्यम से कर रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हेमंत सोरेन के समर्थन में सड़कों पर हैं जिनमें आदिवासी महिलाएं भी हैं. जेएमएम का कहना है कि बैठक में 43 विधायक आए थे, 4 विधायक दिल्ली में होने के कारण नहीं आए और एक झारखंड में ही थे लेकिन वे उपस्थित नहीं हो पाए. जेएमएम का दावा है कि वह सरकार में शामिल 48 विधायकों की परेड करा सकती है यानी की एकजुटता दिखा सकती है.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप