Ranchi: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीएम सोरेन बोले- 'हम इस बात पर सहमत हुए कि...'
Nitish Kumar Meets Hemant Soren: रांची में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत की.
Ranchi News: रांची में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मलुकात के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने आज अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा में इस बात पर सहमत हुए कि हम देश के हित के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद थे.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे इतिहास को दबाने की कोशिश की जा रही है. मीडिया को भी आजादी के साथ काम नहीं करने दिया जा रहा है. बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि चर्चा सिर्फ एक व्यक्ति की होती है.
नीतीश कुमार ने झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां कितना काम हुआ है. हम यहां झारखण्ड के विकास की भी बात कर रहे है और देश के विकास की बात भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड का रिश्ता शरू से ही बहुत अच्छा रहा है.
लालू यादव के साथ अपने रिश्ते पर नीतीश कुमार ने कहा, "हमारा और लालू यादव का रिश्ता भी शुरू से ही अच्छा रहा है. बीच में थोड़े मतभेद हुए थे लेकिन अब सब कुछ सही है. हम सभी विपक्ष को एकजुट करने का काम कर रहे हैं."
नीतीश-हेमंत की मुलाकात के साथ ही राज्य में एक नए राजनीतिक समीकरण के विकास के संकेत साफ हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड झारखंड में झामुमो की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बन सकती है. जेडीयू झारखंड में अपने प्रभाव क्षेत्र के विस्तार की कोशिशों में जुटा है. इसी रणनीति के तहत कुछ महीने पहले नीतीश कुमार ने झारखंड के मांडू क्षेत्र के पूर्व विधायक खीरू महतो को बिहार से राज्य सभा भेजा और इसके बाद उन्हें झारखंड में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया. पिछले दिनों पहले खीरू महतो ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी रांची पहुंचकर हेमंत सोरेन के साथ मीटिंग की थी.