चंपई सोरेन की बगावत की खबरों के बीच हेमंत सोरेन का बड़ा हमला- 'पैसा ऐसी चीज है...'
Hemant Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए विधायकों को खरीदा जा रहा है. और राज्य में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
Hemant Soren on BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में बगावती सुर उठने लगे हैं. राज्य में बड़ी राजनीतिक हलचल को हवा मिल रही है. लगातार अटकलें लग रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जेएमएम का साथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. चंपई सोरेन के दिल्ली दौरे से ये इन कयासों को और जोर मिला है. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान आया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "ये लोग (विपक्षी) गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोगों को ला कर यहां के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोगों के ऊपर जहर बोने का काम करते हैं और एक दूसरे से लड़वाने का काम करते हैं. समाज छोड़िए, ये लोग घर भी फोड़ देते हैं और पार्टी तोड़ने का काम करते हैं. आए दिन विधायकों को खरीदते रहते हैं."
'नेताओं को पैसा पसंद'- सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा, "पैसा ऐसा चीज है कि नेता लोगों को इधर से उधर जाने में देर नहीं लगती. खैर कोई बात नहीं... हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार 2019 से निरंतर जनता के बीच में खड़ी है."
चंपई सोरेन को JMM से शिकायत
दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन को अपनी पार्टी से शिकायत है. दिल्ली दौरे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट रूप से अपना पक्ष रखा और कहा कि सीएम पद से हटाए जाने को लेकर वो आहत हैं. पार्टी ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया है.
चंपई सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र में इससे अपमानजनक कुछ नहीं हो सकता कि एक सीएम के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे. उनके सीएम रहते ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि 40 साल के बेदाग राजनीतिक सफर में वह पहली बार टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BJP में जाने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन का भावुक कर देने वाला पोस्ट, 'हमारे पास तीसरा विकल्प है...'