Jharkhand News:  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर कहा कि चुनाव का असर पड़ेगा या नहीं पड़ेगा, यह तो समय आने पर पता चलेगा, लेकिन मेरा हमेशा यह मानता आया हूं कि जो जितना मेहनत करेगा, उसके पक्ष में परिणाम भी वैसे ही आएंगे. बुधवार को कांग्रेस की कॉल पर इंडिया गठबंधन की बैठक के मसले पर उन्होंने कहा कि कल हमारी व्यस्तता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब से मेरी बातचीत इस मसले पर हुई हे. देखते हैं, मैं तो बैठक में शामिल नहीं हो पाउंगा, हो सकता है, हमारे तरफ से कोई मंत्री इसमें शामिल हो. 


सबको बोलने की आजादी


तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी नेताओं का नारा कि अबकी बार 400 पार, के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सबको देश में बोलने की स्वतंत्रता है. अब ऐसा तो होता नहीं कि ​किसी का मुंह बंद किया जा सके. किसे 
 कितना मिलेगा, ये तो जनता निर्णय करती है. जनता ही मुंह बंद करती है. फिर, जनता जो करती है, वो पूरी दुनिया देखती है. जहां ताजा सियासी हालातों का झारखंड की राजनीति पर असर की बात है तो ऐसी संभावनाएं पहले भी आईं थी, लेकिन परिणाम क्या हुआ, वो सभी के सामने है. बाकी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देखेंगे, किसका क्या होता?



कांग्रेस की हार बड़ा सियासी झटका


बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है. कांग्रेस के हाथ से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निकल गया है. तेलंगाना में करीब एक दशक बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है.