Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर नेतृत्व में परिवर्तन देखने को मिलेगा. बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. वहीं अब आज शाम को पांच बजे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.




वहीं शपथ लेने से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फोटो के साथ उस पल को याद किया जब वह इस्तीफा दे रहे थे. उन्होंने लिखा, "हर अन्याय को पता है कि एक दिन उसे न्याय परास्त करेगा. जय झारखंड." दरअसल, हेमंत सोरेन ने जो तस्वीर शेयर की है वो 31 जनवरी की है जब ईडी की गिरफ्तारी से पहले राजभवन जाकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था.


 






बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.


राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, "राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख और समय बताने को कहा है."


राज्य में झामुमो नीत गठबंधन के नेताओं ने हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया. झामुमो नीत गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की थी.


हेमंत सोरेन की अगुवाई में गए शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विधायक विनोद सिंह शामिल रहे. हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी शिष्टमंडल में शामिल थीं.


ये भी पढ़ें


आज ही सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन बोलीं- 'सही मायनों में...'