Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में झामुमो ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है. राज्य में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी हुई है. इसके साथ ही नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है. हेमंत सोरेन ने रविवार (24 नवंबर) को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. साथ ही उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं गुरुवार (28 नवंबर) को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
रांची के मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. इस शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. सीएम आवास में आज इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई. जिसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
बता दें कि 2019 में इंडिया गठबंधन में चार विधायक पर एक मंत्री बनाने का फॉर्मूला था. लेकिन तब आरजेडी का एक सीट पर ही विधायक था. ऐसे में इस बार आरजेडी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. उनके भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. इस बार 5 विधायक पर एक मंत्री का फॉर्मूला बन सकता है अगर ऐसा होता है तो झामुमो के 6, कांग्रेस के 3 से 4 विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है.
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने झारखंड में 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. इंडिया गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने चार और सीपीआई(ML) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 21 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है इसके अलावा उनकी सहयोगी आजसू ने एक और एलजेपी ने भी 1 सीट पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार में होगी कल्पना सोरेन की एंट्री? जीत के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज