Hemant Soren Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निचली अदालत से गुरुवार को जमानत दिए जाने के बाद झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए भी जमानत की मांग शुरू हो गई. हेमंत के समर्थकों ने केजरीवाल को बधाई दी और साथ ही अपने नेता के लिए भी बेल की मांग की. अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से बेल मिल गई लेकिन हाई कोर्ट ने फिलहाल उस पर रोक लगा दी है.


हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा, ''दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल को बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद है जल्द हेमन्त सोरेन भी हम सभी के बीच होंगे. हेमंत है तो हिम्मत है.''






वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने भी हेमंत सोरेन के पक्ष में पोस्ट किया, ''आदिवासी नेता झारखंड के दो बार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत कब मिलेगी? मनगढ़ंत मामले में जेल डाल दिया गया 6 महीने से ज्यादा बीत गया अबतक उन्हें जमानत नहीं मिली.''






इसके अलावा लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, ''अरविंद केजरीवाल जी को जमानत मिल गई. बधाई. हेमंत सोरेन को जमानत क्यों नहीं मिल रही? हेमंत सोरेन को चुनावों के दौरान अरविंद केजरीवाल की तरह अंतरिम जमानत पर बाहर आने का मौक़ा भी नहीं मिला. इसका क्या कारण रहा होगा?''


उधर, ट्राइबल आर्मी की ओर से ट्वीट करते हुए हेमंत सोरेन की रिहाई की मांग की गई है. इसने 'एक्स' पोस्ट पर लिखा, ''हेमंत सोरेन के गुनाह:- ओबीसी का 27% आरक्षण लागू किया, एसटी 28%,एससी 12% आरक्षण लागू किया, सरना धर्म कोड पारित किया, पत्थलगड़ी आंदोलन मुकदमें वापस किया, NT SPT एक्ट लागू किया, FRA,2006 लागू किया, 5वीं अनुसूची लागू किया, पेसा कानून लागू किया.''


ये भी पढ़ें- Jharkhand: झारखंड में केंद्र लगा रहा 1500 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट, राज्य कैबिनेट ने निर्माण रोकने का प्रस्ताव किया पास