Hemant Soren to Attend NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार (27 जुलाई) को होने वाली है. केंद्रीय बजट को राज्यों के खिलाफ मानते हुए इंडिया गठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया.
हालांकि, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन इंडिया अलायंस की इस रणनीति से उलट जाते हुए बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस बात का दावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया है.
विरोध दर्ज कराने जाएंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि वो बैठक में शामिल होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे बैठक में अपना भाषण देने और विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ भेदभाव और राजनीतिक पूर्वाग्रह के अलावा बंगाल और उसके पड़ोसी राज्यों को विभाजित करने की साजिश के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का मौका मिला, तो मैं ऐसा करूंगी, वरना मैं बैठक से बाहर चली जाऊंगी.’’
गौरतलब है कि इंडिया अलायंस का हिस्सा रहते हुए ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन नीति आयोग की मीटिंग में भाग लेंगे. हालांकि, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और पंजाब सरकार नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाली हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं.
बैठक में शामिल न होने वाली मुख्यमंत्रियों पर BJP का निशाना
बीजेपी ने मीटिंग का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों के इस फैसले की आलोचना की है. सत्ता पक्ष ने इंडिया गठबंधन में शामिल उन नेताओं पर हमला बोला, जिन्होंने नीति आयोग की बैठक में न शामिल होने का फैसला लिया है. बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, 'विपक्ष हताश है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. वे सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं और अफवाहों के आधार पर विमर्श गढ़ते हैं. वे आरक्षण पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: BJP सांसद निशिकांत दुबे ने उठाया झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा, कांग्रेस बोली- 'गृहमंत्री अमित शाह को...'