(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हेमंत सोरेन रविवार को राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने दावा
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में JMM ने 34, कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को 20 सीटें मिलीं. हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
Jharkhand Assembly Election 2024 Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है. हेमंत सोरेन की JMM को 34 तो कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, बीजेपी के खाते में 20 सीटें आई हैं. अब विधानसभा चुनाव में हुई इस जीत के बाद हेमंत सोरेन रविवार (24 नवंबर) को राज्यपाल से मिलेंगे और एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
विधायक दल के नेता चुने जाएंगे हेमंत सोरेन
रविवार (24 नवंबर) की सुबह 11.00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. इसके बाद वह राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
कांग्रेस विधायकों के साथ होगी बैठक
विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले सुबह 9.30 बजे हेमंत सोरेन की कांग्रेस विधायक दल के साथ बैठक होगी. 10:30 बजे हेमंत सोरेन कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर गठबंधन में सरकार बनाने की चर्चा करेंगे. इसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शाम 4.00 बजे कांग्रेस उम्मीदवारों की बैठक होगी.
2019 के मुकाबले बढ़ीं JMM की सीटें
विधानसभा चुना 2019 की तुलना में इस बार जेएमएम ने ज्यादा सीटें हासिल की हैं. पिछले चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी के खाते में 30 सीटें आई थीं, जबकि इस बार सोरेन को 34 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस ने दोनों ही बार 16 सीटों पर जीत कायम की है. पिछले चुनान की तुलना में बीजेपी को इस बार पांच सीटें कम मिलीं. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 तो इस बार के चुनाव में पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है.
यह तब हुआ जब जेएमएम के दिग्गज नेता रहे चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद से माना जाने लगा कि चंपाई सोरेन की मौजूदगी का फायदा बीजेपी को होने वाला है. हालांकि, ऐसा होता नहीं दिखा. सरायकेला से चंपाई सोरेन ने अपनी जीत तो बरकरार रखी लेकिन बीजेपी को वह जीत नहीं दिला सके, जिसकी पार्टी उम्मीद कर रही थी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election Result: झारखंड की सभी 81 सीटों के नतीजे, एक क्लिक में जानें कौन कहां से जीता?