Jharkhand News: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का बयान आया है जिन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत और तानाशाही की हार करार दिया है. 


हेमंत सोरेन ने 'एक्स' का सहारा लेते हुए मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, ''लोकतंत्र की जीत, अन्याय, तानाशाही की हार. माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, मनीष जी का हार्दिक अभिनंदन. उनका संघर्ष इतिहास बनेगा एवं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा.'' मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में अनियमितता के आरोपों में फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. 


सिसोदिया को इन शर्तों के आधार पर मिली SC से जमानत
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दी है जिसके तहत उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा. उन्हें सप्ताह में दो दिन जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा.  उन्हें सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा. उन्हें 10-10 लाख के दो मुचलकों पर जमानत दी गई है.






बीजेपी से इसलिए नाराज नजर आते हैं हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन उन नेताओं में रहे हैं जिन्होंने हाल के समय में ईडी या फिर सीबीआई की जांच का सामना किया है. हेमंत सोरेन को भी इसी साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. जब उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि पांच महीने बाद जून में उन्हें झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही हेमंत सोरेन की जेएमएम और सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दल केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है और उस पर तानाशाही करने के आरोप लगा रही है.  


ये भी पढे़ं- Jharkhand: झारखंड के दुमका में दिनदहाड़े बैंक में लूट, जाते-जाते मुख्य गेट का ग्रिल किया बंद