हेमंत सोरेन की पत्नी ने सुनीता केजरीवाल को फोन कर बंधाया ढांढस, कहा- 'एक साथी के तौर पर...'
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष एकजुट होकर उनका समर्थन कर रहा है. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का परिवार भी केजरीवाल का समर्थन कर रहा है.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से फोन पर बात की. कल्पना ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है.
कल्पना सोरेन फिलहाल अपने पति हेमंत सोरेन का 'एक्स' हैंडल इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने लिखा, ''अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं.''
संकट की घड़ी में हम साथ- कल्पना
कल्पना सोरेन ने आगे लिखा, ''लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखण्ड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है. India झुकेगा नहीं.''
अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया। एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 23, 2024
लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई…
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले दिया इस्तीफा, केजरीवाल ने किया इनकार
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को भी एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शासन का मतलब तानाशाही हो गया है, देश का हर एक कोना, इनके जुल्म की गवाही हो गया है.'' अरविंद केजरीवाल से पहले हेमंत सोरेन को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था.
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया था लेकिन गिरफ्तारी से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है और आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Accident News: लोहरदगा में बारातियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

