Kalpana Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है. अटकलें है कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा.


इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीएम पद के लिए हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन का नाम सहयोगियों (कांग्रेस और आरजेडी) को बता दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सहयोगियों की नाम पर सहमति है.


इससे पहले मंगलवार को सोरेन रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे. यहां विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. वह विधायक नहीं हैं. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी.


विधायक दल की बैठक में क्या हुआ?


बैठक में विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्होंने एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए, हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं था.


हालांकि, बैठक में मुख्यमंत्री के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और JMM की विधायक सीता सोरेन के उपस्थित नहीं होने को लेकर काफी चर्चा रही. सीता सोरेन विधानसभा में जामा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. 


एक विधायक ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘परिवार के भीतर सत्ता को लेकर खींचतान स्पष्ट है, लेकिन सरकार के लिए किसी भी खतरे के मुद्दे पर वे सभी एकजुट हैं. मुख्यमंत्री के भाई और विधायक बासन सोरेन ने भी अपने पक्ष में बात कही है.’’


ईडी की टीम करीब डेढ़ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची और उनसे पूछताछ शुरू की. इससे पहले उनसे 20 जनवरी को ईडी ने उनके आवास पर पूछताछ की थी. इसके बाद फिर उन्हें समन जारी किया गया.  


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने जारी किया पांचवां समन, आबकारी नीति से जुड़ा है मामला