(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Politics: क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन? सक्रिय राजनीति में ली एंट्री
Kalpana Soren: कल्पना सोरेन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विचारों को व्यक्त करने और उनके लौटने तक लोगों की सेवा करना जारी रखने का संकल्प लिया है.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) सोमवार को सक्रिय राजनीति जीवन की शुरुआत कर रही हैं. दरअसल गिरिडीह के झंडा मैदान में सोमवार को आयोजित झामुमो के 51वें स्थापना दिवस समारोह से उन्होंने सार्वजनिक जीवन में पदार्पण करने की घोषणा रविवार (3 मार्च) को कर दी है. कल्पना सोरेन ने झारखंड के लोगों की मांगों का हवाला देते हुए सार्वजनिक जीवन की यात्रा शुरू करने के अपने फैसले की घोषणा की. कल्पना सोरेन के सक्रिय राजनीति में आने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगी?
कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विचारों को व्यक्त करने और उनके लौटने तक लोगों की सेवा करना जारी रखने का संकल्प लिया. कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की. पार्टी ने अपने 51वें स्थापना दिवस को 'आक्रोश दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. ये कार्यक्रम गिरिडीह के झंडा मैदान में है आयोजित किया जा रहा है.
कल्पना सोरेन का सक्रिय राजनीति में आने का एलान
कल्पना सोरेन ने अपने पति के एक्स पर पोस्ट कर कहा- ''आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया." उन्होंने आगे लिखा. "जब तक हेमंत जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते हैं, तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी. आपकी सेवा करती रहूंगी. विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद मुझे यानी हेमंत जी की जीवनसंगिनी को भी देंगे.''
आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज झारखण्ड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमन्त जी से भी मुलाकात की।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 3, 2024
मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से… pic.twitter.com/IBZmBVnXr9
जेएमएम का 'आक्रोश' दिवस कार्यक्रम
झामुमो इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी की स्थापना दिवस को 'आक्रोश' दिवस के रूप में मना रही है. गिरिडीह में स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन के अलावा राज्य के कई मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 31 जनवरी को कथित जमीन पर कब्जे से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
कितनी पढ़ी लिखी हैं कल्पना सोरेन?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अब सक्रिय राजनीति में उतरने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. हालांकि हेमंत की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें थीं. कल्पना सोरेन काफी पढ़ी लिखी महिला हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास एमटेक और एमबीए की डिग्री है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा के बारीपदा में पूरी की और इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री भुवनेश्वर के संस्थानों से हासिल की.