Kalpana Soren News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज (4 जुलाई) शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले झारखंड की राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है कि उनकी सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा. सबसे बड़ा सवाल हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर है. 


दरअसल, कल्पना सोरेन पति हेमंत सोरेन के जेल में रहते हुए पार्टी का कामकाज देख रहीं थीं. इसी दौरान लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड की गांडेय सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. ये उनका पहला चुनाव था. अब उनके मंत्री बनाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.


राजभवन में साथ दिखीं कल्पना सोरेन


इन अटकलों को तब और हवा मिली जब आज गठबंधन के नेताओं के साथ हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. हेमंत सोरेन की अगुवाई में राजभवन गए शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता सत्यानंद भोक्ता, सीपीआईएम(एल) विधायक विनोद सिंह शामिल रहे.


शपथ की तारीख आने के बाद कल्पना सोरेन ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कर कहा, ''लोकतंत्र की अंततः जीत हुई. 31 जनवरी 2024 से शुरू हुई अन्याय को अब सही मायनों में न्याय मिलने की शुरुआत हुई है. जय झारखंड.''






कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. तब कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की अटकलें लगाए जाने लगी थी. हालांकि परिवार में इसके विरोध में स्वर उठने लगे. भाभी सीता सोरेन ने नाराजगी जताई. बाद में सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गईं.


हेमंत सोरेन ने ईडी की हिरासत में ही राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था और सीएम पद की कमान चंपई सोरेन को दे दी. चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन के लिए 3 जुलाई को इस्तीफा दे दिया. अब फिर हेमंत सोरेन सीएम बनने जा रहे हैं.


Hathras Stampede: बाबा नारायण हरि पर भड़के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, 'जूता पहनकर...'