Jharkhand CM: हेमंत सोरेन कब पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा? यहां जानें पूरी डिटेल
Hemant Soren News: सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन जा सकते हैं. इसके बाद सीएम चंपई सोरेन गवर्नर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
Hemant Soren News: झारखंड के नेतृत्व में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. हेमंत सोरेन एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे. खबरों के मुताबिक झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झारखंड से बाहर हैं. हालांकि राज्यपाल आज शाम रांची पहुंच जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन जा सकते हैं. इसके बाद सीएम चंपई सोरेन गवर्नर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. वहीं राज्यपाल से मुलाकात कर हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
दरअसल, आज रांची में हेमंत सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन के विधायकों की अहम बैठक हुई जिसमें, चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला लिया गया. सूत्रों ने बताया कि गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया. बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद थीं.
झारखंड के 13वें सीएम होंगे हेमंत सोरेन
इंडिया गठबंधन की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे. बता दें झारखंड 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर एक नया राज्य बना था.
बीजेपी ने साधा निशाना
इस बीच, बीजेपी सांसद निशकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "झारखंड में चंपई सोरेन युग खत्म हो गया है. परिवारवादी पार्टी में, परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लें और भ्रष्ट हेमंत सोरेन के खिलाफ खड़े हो जाएं."
ये भी पढ़ें
Jharkhand CM: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता