Jharkhand News: झारखंड में शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) कर दिया गया. नौ मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें एकबार फिर सीता सोरेन (Sita Soren) को जगह नहीं दी गई जो कि शिबू सोरेन (Shibu Soren) की बहू हैं. सीता सोरेन, शिबू सोरेन के बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं जिनका 2009 में निधन हो गया था. सीता सोरेन झारखंड के जामा सीट से जेएमएम का प्रतिनिधित्व करती हैं. बता दें कि सीता अपनी ही सरकार के कामकाज को लेकर हमलावर रही हैं. 2021 में तो वह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गई थीं. जिसके कारण सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि चंपई सोरेन की सरकार में शिबू सोरेन के दूसरे बेटे बसंत सोरेन को जगह दी गई है.
दो दिन पहले ही सीता सोरेन का भावुक रूप देखने को मिला था जब उन्होंने दुमका के कमारदुधानी स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात पर भावुक होते हुए सीता ने कहा था कि सब कुछ बदल गया है. इस तरह के कार्यक्रम स्टेज पर में हमेशा हेमंत सोरेन नज़र आते थे तो जनता में जोश भर जाता था लेकिन दुख की बात है कि साजिश के तहत यह खेल खेला गया.
इन विधायकों को कैबिनेट में जगह
बीते दिनों जब फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक सर्किट हाउस पहुंचे थे और चंपई सोरेन ने बहुमत का दावा करते हुए विधायकों की संख्या गिनाई थी तो सीता वहां नजर नहीं आई थीं और कहा गया था कि वह नाराज हैं. हालांकि सीता ने विश्वास मत के सपोर्ट में वोट किया था लेकिन उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. उधर, शुक्रवार को जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें छह पुराने ही हैं और तीन नए शामिल किए गए हैं. चंपई सोरेन की कैबिनेट में रामेश्वर उरांव, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet Expansion: बसंत सोरेन, बेबी देवी और...झारखंड में ये नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री, सामने आई पूरी लिस्ट