Jharkhand News: झारखंड दौरे पर आए असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि वहां स्थिति चिंताजनक है. हिमंत ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी कूटनीतिक रास्ते से इस पर काम करेंगे और स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रांची में मीडिया से बातचीत में सीएम हिमंत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ''कांग्रेस परिवार और प्रियंका गांधी ने गाजा के बारे में बहुत ट्वीट किया था. गाजा में क्या है, वहां आतंकी गतिविधि चल रही थी और जो अब हो रहा है वह आतंक-रोधी कार्रवाई है. लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए उन्होंने कितने बार ट्वीट किया और विरोध जाहिर किया?''
हिंदुओं की समस्या पर नहीं बोलेगी कांग्रेस - हिमंत
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ''कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि मुसलमानों के साथ कोई समस्या है वे उनके लिए हैं, लेकिन अगर हिंदुओं को कोई दिक्कत है, तो वे वहां नहीं होंगे. वे केवल जाति के आधार पर हिंदुओं को बांटना चाहते हैं और कुछ नहीं.
बांग्लादेशी हिंदुओं के भारत आने की संभावना पर सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ''भारत सरकार ने सीमाओं के दूसरी ओर से किसी को भी स्वीकार करने की अनुमति नहीं दी है. आप 1-2 करोड़ लोगों को अनुमति नहीं दे सकते. संभावित समाधान यह है कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से काम किया जाए और उन्हें (बांग्लादेशी हिंदुओं को) बांग्लादेश में सुरक्षा प्रदान किया जाए. केंद्र सरकार जो भी फैसला करेगी. राज्य सरकार के तौर पर हम उसका पालन करेंगे.''
बता दें कि पिछले दिनों हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया था कि असम के कुछ जिले मिनी बांग्लादेश में तब्दील हो गए हैं. हिमंत ने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी भारत की आजादी के बाद 35% से घटकर आज 8% रह गई है.
ये भी पढे़ं - दुमका के जंगल में मिला युवती का अधजला शव, अब पुलिस के सामने खड़ी हुई ये चुनौती