झारखंड में BJP उम्मीदवारों की पहली सूची कब होगी जारी? हिमंत बिस्व सरमा ने दिया ये जवाब
Jharkhand Election 2020: सीएम हिमंत बिस्व सरमा के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशियों के सूची पहले जारी करना चाहती थी, लेकिन परिस्थितियां बदली हैं. आज चुनाव समिति की बैठक में 81 सीटों के पैनल पर चर्चा होगी.
Jharkhand Election News: झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है. अगले सप्ताह भारतीय निर्वाचन आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है. इस बीच झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक सप्ताह के भीतर बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
प्रत्याशियों के नाम पर संसदीय बोर्ड लेगी फैसला
उन्होंने कहा, "हालांकि, हम यह काम पहले करना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां बदली हैं. आज चुनाव समिति की बैठक में 81 सीटों के पैनल पर चर्चा होगी."
उन्होंने बताया कि हर विधानसभा सीट से तीन नाम लिए गए हैं. इसके बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा प्रत्याशियों के चुनाव के लिए एक पूरी प्रक्रिया होती है और "हमारी रायशुमारी हो चुकी है".
हरियाणा के सवाल पर कह दी ये बात
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में ज्यादा सक्रिय नहीं था, इसलिए मैं वहां के हालात के बारे में ज्यादा नहीं कह सकता. मुझे विश्वास है कि हम लोग जम्मू रीजन में अच्छा करेंगे. वहीं, हरियाणा में भी हमारे पक्ष में ही परिणाम आएगा."
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद तमाम एग्जिट पोल में भाजपा के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है और 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा है. लेकिन, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, एग्जिट पोल के नतीजे हरियाणा में पहले भी बदले हैं और इस बार भी बदलेंगे. उनका कहना है कि हरियाणा में तीसरी बार 'डबल इंजन' की सरकार बनेगी.