BJP के संपर्क में कांग्रेस-JMM के इतने विधायक, झारखंड में हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा
Jharkhand Politics: झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है कि कांग्रेस और JMM के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. उनके इस बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है.
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच प्रदेश बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायकों के संपर्क में होने की बात कही है.
सोमवार (9 सितंबर) को रांची पहुंचने पर झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''कांग्रेस के 12 से 14 और JMM के दो से तीन विधायक हमारे संपर्क में हैं. लेकिन सभी को पार्टी में नहीं ले सकते हैं क्योंकि हमारे BJP वाले नाराज हो जाएंगे कि आप हमारी सीटों पर बाहरी लोगों को ला रहे हैं.''
झारखंड चुनाव में बीजेपी की होगी जीत- हिमंत बिस्वा सरमा
बीजेपी नेता ने दावा करते हुए आगे कहा, ''हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव जीतने जा रही है. सभी सीटों पर पार्टी के नेताओं ने चुनाव की तैयारी कर ली है. ऐसे में अगर हम कांग्रेस और JMM के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लें तो हमारी पार्टी के नेता मुझे ही मारने लगेंगे.''
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ करीब साढ़े चार दशकों की राजनीतिक यात्रा को विराम देने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 30 अगस्त को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे.
रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में आयोजित एक बड़ी जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका पार्टी में स्वागत किया था.
बता दें कि 31 जनवरी को हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. करीब 5 महीने बाद जब हेमंत सोरेन जमानत मिलने पर जेल से बाहर आए तो उसके छठे दिन 4 जुलाई को ही चंपई सोरेन से सीएम पद से इस्तीफा ले लिया गया और हेमंत सोरेन ने फिर से सीएम पद की शपथ ली थी, जिसके बाद ही चंपाई सोरेन नाराज चल रहे थे.
झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश में सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी JMM के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार है. फिलहाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति तय करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की JDU की अहम बैठक, संजय झा ने किया बड़ा ऐलान