'हमारी पार्टी में कोई भी आए, लेकिन...', मधु कोड़ा के BJP में शामिल होने पर क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा?
Jharkhand Politics: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मधु कोड़ा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और आदिवासी जनजाति के एक बड़े नेता हैं, ऐसे में हमको सबको सम्मान करना है.
Jharkhand Politics News: झारखंड में चुनाव से पहले बीजेपी अपने विस्तार में जुट गई है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद पूर्व सीएम मधु कोड़ा और बोरियो विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस बीच अब मधु कोड़ा के पाला बदलते ही प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई.
दरअसल, झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन जब वह कांग्रेस में थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हर भाषण में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मधु कोड़ा का नाम होता था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कैसे बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी नेता को पार्टी में शामिल कर लिया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
वहीं असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने इसपर सफाई दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधु कोड़ा को लेकर पूछे गए. सवालों का जवाब देते हुए कहा, "मधु कोड़ा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और आदिवासी जनजाति के एक बड़े नेता हैं. ऐसे में हमको सबको सम्मान करना है. हमारी पार्टी में कोई भी आए, लेकिन केस बंद नहीं होगा. केस जैसे चल रहा था वो वैसे ही चलेगा. हमारी पार्टी कोई भी ज्वाइन करना चाहेगा तो हम राजनीतिक दल होने के नाते सभी को सम्मान देंगे, लेकिन कोई केस बंद नहीं होगा."
मधु कोड़ा इस मामले में हैं दोषी
बता दें मधु कोड़ा कोयला घोटाले में दोषी हैं. पटियाला हाउस कोर्ट ने 16 दिसंबर 2019 को मधु कोड़ा को दोषी करार दिया था. पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव एके बसु और विजय जोशी को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. कुछ महीने पहले ही मधु कोड़ा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में मधु कोड़ा ने ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी ठहराये जाने के फैसले को निलंबित करने की मांग की है.
मधु कोड़ा ने याचिका में कहा है कि वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वह झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो साल के अंत में होने वाला है. अगर उनकी सजा को निलंबित नहीं किया जाता है तो वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. मधु कोड़ा को झारखंड में बड़े नेताओं में गिना जाता है. मधु कोड़ा कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन के दौरान 2006 से 2008 के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री थे. कोयला घोटाले में नाम आने के बाद से मधु कोड़ा विवादों में हैं.