Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार (7 जनवरी) को कहा कि राज्य ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से अप्रभावित बना हुआ है और देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामले सामने आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. अंसारी ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों से एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है. मैं स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हूं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में अब तक एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.’’


'अधिकांश मामले में मरीज अपने आप हो जाते हैं ठीक'


स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस उन वायरस में से एक है, जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है, खासकर सर्दियों में और वसंत के मौसम के शुरूआती दिनों के दौरान. वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का होता है और अधिकांश मामले में मरीज अपने आप ठीक हो जाते हैं. 


केंद्र के दिशानिर्देशों का  कर रहे हैं इंतजार


देश में पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को आईएलआई और एसएआरआई सहित श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है. अंसारी ने कहा कि वे वायरस के संक्रमण की रोकथाम पर केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य सचिव से सभी सिविल सर्जन से चर्चा करने और दिशानिर्देश जारी करने को कहा है, ताकि वे इसका पालन कर सकें.’’


एचएमपीवी क्या है?


एचएमपीवी क्या है? एचएमपीवी एक वायरल रोगाणु है जो सभी उम्र के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. इसका पता पहली बार 2001 में चला. यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है और ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस’ (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है. एचएमपीवी खांसने या छींकने से निकलने वाली सांस की बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. यह वायरस श्वसन संबंधी मामलूी परेशानी से लेकर गंभीर जटिलता से जुड़ी बीमारियों तक का कारण माना जाता है, विशेष रूप से शिशुओं, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: 56 लाख महिलाओं को मिले 2500 रुपये, CM सोरेन ने जारी की 'मंईयां सम्मान योजना' की राशि