Jharkhand News: झारखंड में त्योहारों से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. रमजान का महीना चल रहा है और शुक्रवार यानी 14 मार्च को होली मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.


सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक की जानकारी देते हुए X पर लिखा, ''आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की तथा शरारती तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करने समेत कई निर्देश दिए.''






ताकि त्योहारों पर बनी रहे कानून-व्यवस्था


सीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर राज्य में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें. यह आदेश ऐसे वक्त में आया है जब हजारीबाग में शिवरात्रि के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई थी. 


बता दें कि होली का त्योहार 14 मार्च को है और उस दिन जुमे की भी नमाज होनी है. ऐसे में किसी भी समुदाय के लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए मुस्लिम संगठनों और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने अपील की है कि होली के दिन नमाज को डिले कर दें ताकि होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.