ECI Removed Home Secretary in Jharkhand: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग सीनियर अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर बड़े फैसले लेता नजर आ रहा है. झारखंड में महज 13 दिन पहले गृह सचिव बनाए गए अरवा राजकमल (Arwa Rajkamal) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने हटा दिया है. अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस हैं. उन्हें 27 फरवरी को कल्याण विभाग से ट्रांसफर करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया था.


इसके बाद 5 मार्च को आईएएस अरवा राजमकल को गृह, आपदा प्रबंधन और कारा विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था.  राज्य में कई सीनियर आईएएस अफसरों की वरीयता की अनदेखी कर राजमकल को गृह सचिव बनाने के सरकार के फैसले पर तभी से सवाल उठ रहे थे. 


राजकमल को गृह सचिव बनाने पर बीजेपी ने उठाए सवाल


झारखंड में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी अरवा राजकमल को गृह सचिव का प्रभार सौंपे जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि इतने जूूनियर अधिकारी को गृह सचिव की जिम्मेदारी देना उचित नहीं है. उनसे कई सीनियर अधिकारी हैं. ऐसे में जब सीनियर अधिकारी एक जूनियर को रिपोर्ट करेंगे तो ये कही से भी उचित नहीं है. झारखंड प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "झारखंड को अजायबघर बना दिया गया है. समझ में नहीं आ रहा ये सरकार है या सर्कस?''
 
'राजमकल को गृह विभाग का सचिव बनाना हास्यास्पद'


झारखंड प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए आगे कहा, ''2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है.'' उन्होंने आगे कहा, ''झारखंड में डीजीपी 1989 बैच के हैं. इतने (बीस साल) जूनियर अफसर को जो सचिव या कमिश्नर रैंक में भी नहीं हैं, उसे गृह विभाग का सचिव बना देना हास्यास्पद है. इतने सीनियर आईपीएस अपने से इतने जूनियर आईएएस को रिपोर्ट करेंगे?"


ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A की रैली में कल्पना सोरेन का भाषण, कहा- 'हेमंत सोरेन भले ही जेल में लेकिन...'