Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार शाम को होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की शुरुआत की गई. झारखंड में यह व्यवस्था लागू करने वाला पूर्वी सिंहभूम पहला जिला बन गया है. इसके बाद राज्य के दूसरे जिलों में इसको लागू किया जाएगा. जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की टीम ने मिलकर यह सिस्टम तैयार किया है. 


डीआईजी अजय लिंडा ने ऐप की शुरुआत 
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने मुख्य अतिथि के रूप में ऐप को ऑन कर इसकी औपचारिक रूप से शुरुआत की. इस अवसर पर एसएसपी किशोर कौशल, जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन, एनआईसी के एसआईओ निदेशक डॉक्टर पीयूष गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस का मूल काम अपराध पर अंकुश लगाना है.


हाल के दिनों में अपराधियों की कार्यशैली में परिवर्तन आया है. इस कारण से पुलिस को अपराध पर नियंत्रण के लिए नई तकनीक का प्रयोग करना जरूरी हो गया है. होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की शुरुआत होने से होटल मालिक और पुलिस दोनों को काफी मदद मिलेगी. दोनों के समय बचेंगे.


क्या होगा इस ऐप में?
इसमें मुख्य बातें इस प्रकार हैं- सभी होटल को इस ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐप के माध्यम से गेस्ट की पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी. इसमें फोटो और कागजात भी अपलोड करने का ऑप्शन होगा. इस ऐप के माध्यम से पुरानी गेस्ट की भी जानकारी मिल पाएगी और यह सब काम पेपर लेस रहेगा. वहीं ऐप की शुरूआत करते हुए कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि आज के दौर में क्रिमिनल भी हाईटेक हो गए है.


इसकी वजह से अपराधियों के पहुंचने के लिए पुलिस को भी टेक्निकल सपोर्ट की जरूरत होती है जिसको देखते हुए ऐप की मदद से पुलिस को केस की जांच में आसानी होगी. ऐप की जानकारी देने के लिए साकची और विष्टुपुर में भी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी.  


यह भी पढ़ें: Jharkhand DA Hike: दिवाली से पहले झारखंड सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता में हुई बढ़ोतरी