Hemant Soren Education: कितने पढ़े लिखे हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, क्या आप जानते हैं जवाब?
हेमंत सोरेन ने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. हालांकि, बीच में ही पढ़ाई छोड़कर वह राजनीति से जुड़ गए. हेमंत सोरेन 2005 में राजनीति में एंट्री की उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कल अपना 48वां जन्मदिन मनाया. 10 अगस्त, 1975 में रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में जन्मे हेमंत सोरेन जेएमएम सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं. हेमंत सोरेन के करीबी दावा करते हैं कि, उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. हालांकि, बीच में ही पढ़ाई छोड़कर वह राजनीति से जुड़ गए थे. जबकि, हेमंत सोरेन ने 2005 और 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो हलफनामा दिया, उसके मुताबिक, उन्होंने इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा पास की है.
2005 में की राजनीति में एंट्री
शुरुआत में राजनीति की गलियारों में उनकी क्षमता को लेकर बातें होती रहती थीं, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं. बता दें कि, हेमंत सोरेन 2005 में राजनीति में एंट्री की उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. हेमंत सोरेन जून 2009 से जनवरी 2010 तक राज्यसभा सांसद रहे. सितंबर 2010 में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में बीजेपी-जेएमएम गठबंधन की प्रदेश में सरकार बनी तो हेमंत सोरेन इसमें उपमुख्यमंत्री बने. 2013 में वो झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने और दिसंबर 2014 तक इस पद पर रहे. 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल किया, जिसके बाद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने और झारखंड में दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के विकास में महती भूमिका निभा रहे हैं.
कल रांची में मनाया जन्मदिन
कल अपने जन्मदिन के मौके पर हेमंत सोरेन ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) रांची जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का तहे दिल से आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पिता शिबू सोरेन एवं माता रूपी सोरेन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन के अन्य परिजन भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए.