(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Chhavi Ranjan: झारखंड लैंड स्कैम मामले में IAS छवि रंजन निलंबित, ईडी ने किया था गिरफ्तार
IAS Chhavi Ranjan Suspended: छवि रंजन की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर दिख रही है.
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को जिले के क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अब IAS अधिकारी छवि रंजन को कथित भूमि घोटाले के मामले निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में ईडी के सभी सवालों का छवि रंजन सही से जवाब नहीं दे पाए हैं.
शनिवार (06 मई) को आईएएस छवि रंजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने पेस किया गया. इस दौरान ईडी की ओर से यह आग्रह किया गया कि छवि रंजन को दस दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाये. लेकिन कोर्ट में सिर्फ छह दिनों की ही रिमांड की मंजूरी दी है.
4 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था
24 अप्रैल को पहली बार जमीन घोटाले में समन जारी होने के बाद छवि रंजन ईडी ऑफिस में हाजिर हुए थे. बता दे कि ईडी द्वारा तीसरे समन जारी होने पर वे ईडी ऑफिस में उपस्थित हुए थे. इसके बाद छवि रंजन को 4 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. करीब 10 घंटे तक ईडी ने उसे पूछताछ की थी. इसके बाद रात करीब 10 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
4 मई की रात को किया गया था गिरफ्तार
इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गयी थी, जिसमें उनका स्वास्थ्य सामान्य पाया गया था. मेडिकल जांच के बाद उन्हें एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया था. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. अगले दिन विशेष कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों की रिमांड दी. ईडी के अधिकारी 7 मई से छवि रंजन से पूछताछ शुरू करेंगे. 12 मई को पूछताछ के बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: अगले 6 दिन तक ED की कस्टडी में रहेंगे IAS छवि रंजन, लैंड स्कैम केस में रांची PMLA कोर्ट ने सुनाया फैसला