Jharkhand Top News: रांची की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने ने IAS अधिकारी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को कथित भूमि घोटाले (Land Scam Case) के मामले में 6 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है. कल उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. आज दोबारा पेशी के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. एक दिन पहले ईडी ने कोर्ट से छवि रंजन को 10 दिन की रिमांड पर देने का आग्रह किया था. लेकिन कोर्ट ने एक दिन बाद दोबारा पेशी में सिर्फ 6 दिन की रिमांड मंजूर की है. जांच एजेंसी ने रिमांड पर लेने के लिए जो तथ्य रखें हैं, उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसके मुताबिक, गिरफ्तार 7 आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि बड़गाई मौजा की जमीन को प्रतिबंधित सूची से निकालने के लिए 1 करोड़ की रिश्वत दी गई थी. आरोपियों ने ये पैसे प्रेम प्रकाश के माध्यम से IAS अधिकारी को दिए थे. Read More 


IAS रंजन की गिरफ्तारी का क्या पड़ेगा हेमंत सरकार पर असर?


झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को जिले के क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में ईडी के सभी सवालों का छवि रंजन सही से जवाब नहीं दे पाए हैं. वहीं इस गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. इस गिरफ्तारी के बाद के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर दिख रही है. झारखंड के पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है कि अवैध खनन केस और मनी लॉन्डिंग मामले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश की सिफारिश पर ही छवि रंजन को राजधानी रांची के उपायुक्त पद पर बैठा दिया गया था. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की छवि शुरू से ही दागदार रही है. उनको उपायुक्त बना कर हेमंत सोरेन सरकार ने पूरे देश में झारखंड के नाम को धूमिल कर दिया है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि वे शुरुआत से ही छवि रंजन को उपायुक्त बनाए जाने पर विरोध करते आए हैं. पूरे झारखंड में जमीन का घोटाला किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के पचंबा बस स्टैंड के पास भी 18 एकड़ जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई. इस जमीन घोटाले में कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं. Read More


उड़ीसा में सीएम हेमंत को दिखाए काले झंडे


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) इन दिनों ओडिशा की यात्रा पर हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ओडिशा के मयूरभंज जिले में भी पहुंचे. पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक पर उनकी यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए गए. सीएम सोरेन पर आदिवासियों की हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. सीएम सोरेन को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. हालांकि पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संताली विद्वान को श्रद्धांजलि देने के बाद रायरंगपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित दंडबोश गांव पहुंचे थे. इसके बाद ये रायरंगपुर शहर में ये स्थित दंडपोश गांव भी गए. इस दौरान पूर्व सांसद सल्खन मुर्मू और उनके समर्थक सीएम सोरेन का विरोध करने लगे. विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हेमंत सोरेन पर आदिवासियों की हितों के खिलाफ काम करने के आरोप लगाए गए. Read More 


IAS छवि रंजन के बाद ED के घेरे में इन अधिकारियों के नाम


प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कोर्ट ने रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री में शामिल रहने के आरोपी छवि रंजन को गुरूवार को लगभग दस घंटे तक पूछताछ के बार गिरफ्तार किया था. अदालत में क्लोजिंग डे की वजह से ईडी को कल छवि रंजन की रिमांड नहीं मिल पाई थी. छवि रंजन को कोर्ट ले जाने के पूर्व ही ईडी ने छवि रंजन की मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में करायी. इस दौरान छवि रंजन का बीपी, शुगर और पल्स सभी सामान्य मिले. उनकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है. कोर्ट में पेशी के बाद छवि रंजन जब ईडी की अदालत से बाहर निकल रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे जो उनके लाख छुपाने की कोशिशों के बाद भी नहीं छुप रहे थे. हालांकि वे सामान्य दिखने की कोशिश कर रहे थे पर चिंता की लकीरें उनके चेहरे पर साफ दिख रही थीं. Read More 


मालती सोरेन हत्याकांड की जांच हुई तेज


झारखंड के साहिबगंज जिले मे मालती सोरेन हत्याकांड की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम शनिवार को चटकी गांव पहुंची है. मालती सोरेन के शव के पास नमूनों को इक्ट्ठा किया जा रहा है. साथ ही फिंगप्रिंट भी इकट्ठा किया जा रहा है. डॉग स्क्वायड टीम भी जांच में जुटी है. जो जंगल से घर तक की जांच कर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश में लगी है. बता दें कि दिल्ली जैसी श्रद्धा हत्याकांड की तरह झारखंड में रेबिका पहाड़िन के बाद मालती सोरेन हत्याकांड हत्याकांड दोहराया गया है. झारखण्ड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव की आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका मालती सोरेन की गुमशुदगी के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसका शव गांव के ही जंगल में कई टुकड़ों में मिला था. मालती के कानों की बाली, खून से लथपथ कपड़े सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था. हत्या के बाद स्पेशल टीम साहिबगंज पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. Read More 


यह भी पढ़ें: Hazaribagh: प्रेमी ने भरी दी दुल्हन की मांग, वरमाला लिए देखता रह गया दूल्हा, बेरंग लौटी बारात