Pooja Singhal News:मनी लॉन्ड्रिग (Money Laundering) के मामले में जेल की हवा खा रहीं आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को सूखी रोटी और पतली दाल रास नहीं आ रही है. जब पूजा सिंघल को सूखी रोटी, पतली दाल और सब्जी दी गई तो वो जेल कर्मियों पर ही भड़क गईं. उन्होंने जेल कर्मियों से कहा रोटी और दाल इतनी पतली है और सब्जी में हल्दी तक नहीं है.  


पहली रात बेचैनी में बीती
पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिग मामले में निलंबित होने के बाद गिरफ्तार हैं. अभी वो जेल में बंद हैं, जहां उनकी की पहली रात काफी बेचैनी में बीती है. शानो-शौकत से रहने वाली पूजा सिंघल को जेल में 10 बाई 10 के कमरे में महिला वार्ड में 4 अन्य महिला बंदियों के साथ रखा गया है. जेल रूटीन के मुताबिक, शाम छह बजे ही रात का खाना मिल जाता है, जिसमें आलू-करेले की सब्जी, दाल और चार रोटी दी गयी. मगर पूजा पहली रात में इस खाने को खा नहीं पाई.


पूजा जेल के चारों ओर टहलती रहीं
हालांकि पूजा सिंघल ने खाने में एक-दो टुकड़े खाने की कोशिश की, लेकिन पानी पीकर जेल के चारों ओर टहलती रहीं. जेल की कैंटीन, बाथरूम और मंदिर सहित अन्य जगहों पर घूमती रहीं. फिर वापस अपने वार्ड में आ गईं. पूजा को वार्ड में लगे आरओ का पानी बोतल में भरकर दिया गया, जिसे वह बार-बार पी कर अपनी भूख मिटाने की कोशिश कर रही थीं.


जानकारी के मुताबिक, पूजा सिंघल को सोने के लिए सीमेंट के फर्म पर बिछाने के लिए 400 रुपये की सन की चटाई और 500 रुपये का कंबल दिया गया है. जबकि ओढ़ने के लिए अलग से कंबल दिया गया है. जेल के वार्ड में मौजूद अन्य महिला बंदी उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक बेचैन पूजा सिंघल अपने वार्ड में जगी रहीं. बेचैन होकर वह अक्सर वार्ड के मेन गेट तक पहुंच जा रही थीं और थोड़ी देर बाद रोती हुई अपने बेड पर जाकर बैठ जा रही थीं. 


Jharkhand News: झारखंड राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की रेड, देशभर में 16 जगहों पर हो रही छापेमारी