Ranchi News: झारखंड का संताल परगना अवैध कारोबार का अड्डा बन गया है. यहां पुलिस की नाक के नीचे चल रहे अवैध धंधे का पर्दाफाश हमेशा बाहरी राज्य की पुलिस ही करती है. इस बार भी कोलकाता पुलिस ने संताल परगना की पुलिस के साथ मिलकर जामताड़ा जिले के मिहिजाम में छापेमारी कर अवैध हथियार निर्माण की एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. जामताड़ा में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद की हैं. झारखण्ड के अलावा बंगाल और बिहार के मुंगेर जिले के लोग मिलकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे. बीते करीब एक साल में संताल परगना में यह अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का तीसरा मामला है.
अवैध धंधों का केंद्र बना झारखंड
कोयला, बालू और पत्थर के अवैध कारोबार के अलवा अब झारखंड अवैध हथियार निर्माण का भी केंद्र बनता जा रहा है. जामताड़ा फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों की सप्लाई बिहार, बंगाल और झारखंड के इलाकों में की जाती थी. हैरानी की बात ये है कि पुलिस को इस अवैध धंधे की भनक तक नहीं लगी.
मिहिजाम के पुलिस स्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि मामला जामताड़ा के मिहिजाम थाना अंतर्गत शहरडाल गांव का है जहां कोलकाता एसटीएफ ने झारखण्ड पुलिस के सहयोग से छापामारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बरामद किए हैं. बताया जाता है कि बिहार के मुंगेर के रहने वाले तस्कर झारखण्ड के तस्करों के सहयोग से मिनी कारखाना बनाकर हथियार बनाते थे जिसका उदभेदन छपामारी के दौरान एसटीएफ ने किया है. पुलिस के मुताबिक यहां पिस्टल बनाने का काम चल रहा था. कोलकाता एसटीएफ ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था जिसकी गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ और छापेमारी की गई.
पुलिस ने मौके से 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार
छापेमारी में कोलकाता एसटीएफ के अलावा जामताड़ा पुलिस भी शामिल थी. देर रात तक चली इस छापेमारी के बाद वहां से लेथ मशीन वेल्डिंग मशीन तथा ग्राइंडिंग मशीन के अलावा सात अर्ध निर्मित पिस्तौल सहित सैकड़ों पिस्टल के कलपुर्जे एवं बनाने वाले औजार बरामद किए गए. यह कारखाना शहरडाल गांव निवासी शाहजहां अंसारी के घर में चल रहा था. शाहजहां अंसारी जामताड़ा न्यायालय में अधिवक्ता लिपिक के रूप में काम करता था. पुलिस ने बताया कि इस कारोबार का मुख्य आरोपी राजू अंसारी है जो यहां पर बने हथियारों को धनबाद तथा चितरंजन रेलवे स्टेशन में लोगों को खपाता था. पुलिस ने इस अवैध कारोबार में महिला सहित नौ लोगों को आरोपी बनाते हुए दो महिला को मौके से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:
Dumka Crime News: दुमका में देर रात गोली मारकर युवक की हत्या, पिता ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप