Jharkhand News: चाचा-भतीजा की आपसी रंजिश में गई RSS कार्यकर्ता की जान, जानें क्या था पूरा मामला
Dhanbad Crime News: धनबाद (Dhanbad) जिले में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता शंकर प्रसाद डे की हत्या मामले में पुलिस से अहम खुलासा किया है. हत्या मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
![Jharkhand News: चाचा-भतीजा की आपसी रंजिश में गई RSS कार्यकर्ता की जान, जानें क्या था पूरा मामला In Dhanbad RSS worker murder case Two accused nephews arrested, FIR registered against 11 named accused Jharkhand News: चाचा-भतीजा की आपसी रंजिश में गई RSS कार्यकर्ता की जान, जानें क्या था पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/10d7df5429f6e6cb4e48a0ae73829aa11689176085807774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता शंकर प्रसाद डे की हत्या मामले में पुलिस से अहम खुलासा किया है. हत्या मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जबकि 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी शंकर प्रसाद डे के रिश्ते में भतीजे हैं. गौरतलब है कि मंगलवार देर रात आरएसएस कार्यकर्ता शंकर प्रसाद डे की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी.
भतीजे ने ली चाचा की जान
बीती रात पूर्वी टुंडी के दुम्मा के रहने वाले शंकर प्रसाद (Shankar Prasad Day) को घर से थोड़ी दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. छह गोली उन्हे सामने से मारी गई. सुबह लोगों को उनका शव मिलने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को लोगों ने जानकारी दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस जांच में हत्या मामला जमीन विवाद से जुड़ा पाया गया. पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही साथ 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कई दिनों से चल रहा था मामला
मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शंकर प्रसाद डे का अपने पड़ोसी रिश्तेदार के साथ जमीन विवाद चल रहा था. रिश्तेदार मिहिर डे के साथ कई बार घर से निकलने वाले रास्ते को लेकर विवाद हो चुका है. जमीन संबंधी विवाद को लेकर पूर्व में पूर्वी टुंडी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. रास्ता संबंधी जमीनी विवाद को लेकर ही शंकर प्रसाद डे की हत्या की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो रिश्ते में शंकर प्रसाद के भतीजे लगते हैं. हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक शंकर प्रसाद के बेटे मधुसूदन डे के फर्द बयान पर 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बाबूलाल मरांडी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'कांग्रेसियों के लिए शहजादे बोझ बन गए इसलिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)