Dumka News: झारखंड के दुमका (Dumka) में एक बार फिर से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. यहां पर एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला कर मार डाला है. अब इस मामले में भी सियासत भी शुरू हो चुकी है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस घटना को लेकर काफी संख्या में महिलाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विरोध दर्ज किया. संताल परगना के DIG सुदर्शन मंडल ने कहा कि लोगों को अब जागरूक होने की जरूरत है.
बता दें कि दुमका मे एक बार फिर से पेट्रोल कांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. जरमुंडी के भालकी गांव में नानी घर में रहने वाली पीड़ित मारुति कुमारी को राजेश राऊत नाम के एक सरफिरे प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया है. वह युवती आग की वजह से बुरी तरह से झुलस गई थी और फिर इलाज के दौरान युवती की मौत रांची रिम्स में हो गई. जानकारी के अनुसार रामगढ थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाले युवक राजेश राऊत और जरमुंडी के भालकी गांव में नानी के घर में रहने वाली पीड़ित मारुति कुमारी के बीच चार-पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आरोपी लड़के की शादी इसी साल मार्च में हुई थी और इसके बावजूद वह युवती पर शादी करने का दवाब बना रहा था. वहीं युवती ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इस बात से गुस्साएं आरोपी ने आधी रात में मारुति को आवाज दी और फिर उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर लाइटर से आग लगा दी. जिससे लड़की बुरी तरह जल गई और फिर आनन फानन में परिजन उसे दुमका फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स में रेफर कर दिया था. जहा मारुति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इधर मौत के बाद ग्रामीण महिलाओ में काफी रोष देखा जा रहा है और मंत्री बादल पत्रलेख को खरी खोटी सुनाई. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व मंत्री लोइस मरांडी ने हेमंत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. वहीं सत्ता पक्ष ने कार्रवाई की बात कहकर इस मौत की घडी में राजनीती नहीं करने की बात कह पीड़ित के साथ संवेदना व्यक्त करने करने को कहा.