(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड: लोहरदगा में अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, बंधक बनाकर लूटा 60 लाख रुपये का सामान
लोहरदगा जिले में कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चापि दुबांग गांव में पावर सब स्टेशन में बृहस्पतिवार की रात अपराधियों ने स्थानीय कर्मियों को बंधक बना कर लगभग 60 लाख रुपये के बिजली के सामान लूट लिए.
लोहरदगा जिले में कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चापि दुबांग गांव में पावर सब स्टेशन में बृहस्पतिवार की रात अपराधियों ने स्थानीय कर्मियों को बंधक बना कर लगभग 60 लाख रुपये के बिजली के सामान लूट लिए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोर बिजली के मंहगे सामानों को खोल कर पावर सब स्टेशन के बाहर खड़े वाहन में लाद कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर कुडू थाना पुलिस पावर स्टेशन पहुंची और मामले की तहकीकात प्रारंभ की. लोहरदगा के कुडू पावर सब स्टेशन में इसी तरह से डेढ़ वर्ष पहले भी अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी. पुलिस मामले की पडताल कर रही है.
गुरुवार की रात हुई घटना
बता दें कि गुरुवार की रात 9:30 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे तक अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पिकअप वाहन से दस की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले तो पावर ग्रिड में रात्रि विश्राम कर रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने स्थानीय गार्ड महेंद्र यादव और रामदास यादव को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद दोनों के हाथ बांध दिए. हथियार का भय दिखाते हुए अपराधियों ने उन्हें खामोश रहने की चेतावनी दी. इसके बाद अपराधियों ने आराम से पावर ग्रिड में लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें :-
UP: मिशन शक्ति योजना के तहत अनोखी पहल, एक दिन के लिए 21 बालिकाओं को बनाया गया अधिकारी