Ranchi Ind vs NZ T20 Cricket Match: रांची (Ranchi) में 19 नवंबर को खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरिज के दूसरे मैच (Ind vs NZ T20 Cricket Match) को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम 4 बजे दोनों टीमें रांची पहुंची तो खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) से होटल तक सड़कों के किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा रही. पुलिस (Police) ने कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दोनों टीमों को कडरू मोड़ स्थित होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया.


किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं
कोविड के मद्देनजर इस होटल और स्टेडियम में खिलाड़ियों के पवेलियन में विगत 16 नवंबर से ही बायो बबल बनाया गया है. होटल और पवेलियन के स्टाफ को भी इसी तारीख से क्वारंटाइन कर दिया गया है. होटल के कमरों और लॉबी में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं है. गुरुवार शाम होटल पहुंचने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच सहित कुछ स्टाफ जेएससीए स्टेडियम के लिए निकल गए. 




2 साल बाद हो रहा है इंटरनेशनल मैच
जेएससीए स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इसके पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां T20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी T20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. 




करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन 
बता दें कि, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों के लिए कोविड के दोनों डोज का टीकाकरण का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की तिथि की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की शर्त अनिवार्य तौर पर लागू की है. इन रिपोर्ट को गेट पर मौजूद जांच टीम को दिखाना होगा. वहीं, गेट पर प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. दर्शकों को जो सीट अलॉट होगी, उसी पर बैठना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह के बैग, थैला स्टेडियम में लाने की अनुमति नहीं होगी. 




सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम 
स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा घेरा तैयार किया है. स्टेडियम के आसपास करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ करें. 500 जवानों के अलावा 3 एसपी, 6 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 70 दारोगा सुरक्षा की कमान संभालेंगे.




सीसीटीवी कैमरों के जरिए भीड़ पर रहेगी नजर
पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी भीड़ पर निगरानी रखेगी. केवल टिकट और पास धारक ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था के लिए करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 



ये भी पढ़ें:


MS Dhoni Fan: 1436 KM पैदल चलकर धोनी से मिलने रांची पहुंचा 'जबरा' फैन...और फिर ये हुआ


BIT Mesra: असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु देव का कमाल, एक ही मैटेरियल से होगी कोरोना की जांच और इलाज