Ranchi Ind vs NZ T20 Cricket Match: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरिज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम (Ranchi JSCA Stadium) में शाम सात बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर रांची (Ranchi) में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है. बाहर के राज्यों और शहरों से भी हजारों लोग इस मैच के गवाह बनने पहुंचे हैं. शहर के तमाम होटल्स पूरी तरह बुक हैं. जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में दोपहर 3 बजे से दर्शकों का प्रवेश शुरू हो गया है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने 39 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में शत-प्रतिशत सीटों पर ऑक्यूपेंसी की इजाजत दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा.
मैच देखने जा सकते हैं धोनी
ये पहली बार है जब रांची में खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इस शहर के लाडले महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नहीं होंगे. धोनी रांची में ही मौजूद हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे. धोनी के रांची के सिमलिया स्थित फॉर्म हाउस के बाहर भी सुबह से ही उनके फैन्स मौजूद हैं. हालांकि, रांची के लोगों को उम्मीद है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में झारखंड के ईशान किशन को मौका मिलेगा.
पुख्ता है सुरक्षा व्यवस्था
न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार सुबह स्टेडियम पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक प्रैक्टिस की. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार शाम को ही पिच का मुआयना किया था. दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची के कडरू मोड़ स्थित होटल रैडिसन ब्लू में ठहराए गए हैं. टीमें शाम साढ़े पांच यहां से स्टेडियम के लिए रवाना होंगी. स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पांच सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों के अलावा सैकड़ों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती की गई है. किसी भी अवांछित या संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन भी तानात किए हैं. स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी लगाए गए हैं.
नियमों का करना होगा पालन
जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उसके अनुसार उन्हें कोविड टीकाकरण के कम से कम एक डोज का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. रात 8 बजे के बाद दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: