Independence Day 2024 Special: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में आज देशभर में जश्न का माहौल है. स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक गौरव का पल है. इस बीच जहां भारत का हर नागरिक इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह में डूबा है, वहीं इस बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बेहद खास तरीके से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर जेल में लिखी अपनी एक कविता को शेयर कर देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि जेल के एकांतवास में अपने महान राष्ट्र के लिये कुछ पंक्तियां लिखी थीं.
"प्यारा देश,
जहां सब फलें-फूलें, आबाद रहें,
जाति-पाति के बंधनों से मुक्त, नफरत और कट्टरता से आज़ाद रहें
धार्मिक उत्पीड़न का अंत हो, हम एक साथ खड़े हैं,
हर संकट में एकजुट, हर खुशी त्योहार में एक रंग, एक संग
इस विशाल संसार में हम भारतीय जहां भी जाएं,
हमारे दिल तुम्हारे लिए धड़कते रहें, आपका यशगान सदैव करते रहें
हमारा घर, हमारी शक्ति, हमारा गौरव,
हमारा प्यारा देश."
मोरहाबादी मैदान में सीएम सोरेन करेंगे ध्वजारोहण
बता दें रांची स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग चुका है. सभी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में आजादी के महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा भवन और हाई कोर्ट समेत सभी सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है. मोरहाबादी मैदान में गुरुवार (15 अगस्त) को सुबह 9.05 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ध्वजारोहण करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.