Independence Day: लाल किले से PM मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को किया याद, बोले- 'अग्रेंजों की नाक में...'
Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने देश में प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने पर चिंता भी जाहिर की है.
Happy Independence Day 2024: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन करते हैं. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 1857 स्वतंत्रता संग्राम से पहले एक आदिवासी थे, जिन्होंने अग्रेंजों की नाक में दम ला दिया था, जिसकी आज भगवान बिरसा मुंडा के रूप में पूजा करते हैं.
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आ रही है, ये हम सबके लिए प्रेरणा का कारण बने समाज के प्रति एक छोटे से छोटा व्यक्ति कैसा जज्बात रखता है, उससे बड़ी और कहां से मिल सकती है. उनकी जयंती आ रही है, उनकी 150वीं जयंती जब हम मनाए तो समाज के प्रति हमारा ममभाव बढ़े, हम समाज के सभी गरीबों, दलितों, आदिवासियों को अपने साथ लेकर चलें.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं. जब तक उनका भला नहीं हो, तब तक किसी का भला उनको अच्छा नहीं लगता है उनसे देश को बचाना है. जब उनके मन में गलत भावना आती है तो उसकी भरपाई करने में हमें बहुत मेहनत करनी होती है. उनकी गोद में व्यक्ति पल रहा है तो देश को तोड़ने की बात सोच रहे हैं तो देश को उसको समझना होगा. देश के प्रति समर्पण हमें मजबूत बनाता है.
‘प्राकृतिक आपदाओं के कारण हमारी चिंता बढ़ी’
पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ती ही जा रही हैं. अनेक लोगों ने अपने परिवारजनों को खोया है, अपनी संपत्ति खोई है, देश को भी नुकसान उठाना पड़ा है. मैं आज उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में देश उनके साथ खड़ा है.