Jharkhand News: I.N.D.I.A गठबंधन की आज नई दिल्ली में बैठक होने वाली है. I.N.D.I.A गठबंधन में झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल है. लेकिन आज नई दिल्ली में होने वाली बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में शामिल नहीं होंगे. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन आइएनडीआइए की शीर्षस्थ नीति निर्धारिक समिति के सदस्य भी हैं. इससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद बुलाई गई बैठक में उनके जाने का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हो पाया था. हालांकि बाद में बैठक टल गई थी.
राजनीतिक कार्यक्रमों की व्यस्तता की वजह से नहीं जा पाएंगे CM सोरेन
वहीं आज होने वाली बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने राजनीतिक कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण नहीं जा पाएंगे. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र अभी चल ही रहा है. वहीं सीएम सोरेनी लगातार जिलों के दौरे भी कर रहे है. आज उनका गुमला जाने का भी कार्यक्रम है. जिसकी वजह से उन्होंने आज दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ये नेता होंगे बैठक में शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो आज होने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, झामुमो के राजमहल के सांसद विजय हांसदा और झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे.
सीट बंटवारे के फार्मूले पर हो सकती है चर्चा
I.N.D.I.A गठबंधन की आज होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से 8 लोकसभा सीटों पर दावेदारी की जा रही है. इसके लिए सहयोगी दल कांग्रेस पर दवाब बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बड़े दल के रूप में उभरा. ऐसे में उन्हें सीटों का बंटवारा भी उसी हिसाब से मांगा हैं.