Jharkhand News: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) अपनी पार्टी जेएमएम की ओर से इंडिया गठबंधन की दिल्ली में आयोजित लोकतंत्र बचाओ रैली में पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को झूठे केस में फंसाया गया है. चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में आदिवासियों और पिछड़ों को उठाने का काम किया गया तो बीजेपी (BJP) के पेट में दर्द होने लगा. 


चंपई सोरेन ने रामलीला मैदान में आयोजित रैली में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, '' हेमंत बाबू  को जिस जमीन के नाम पर गिरफ्तार किया गया उसका कहीं नाम नहीं है.लेकिन वहां के आदिवासी, वहां के दलित, वहां के पिछड़े वर्ग को उठाने का काम किया तो बीजेपी के पेट में दर्द शुरू हो गया है. हमारे पूर्वजों ने यही लड़ाई झारखंड में लड़ी है. ''






वोट के  जरिए बीजेपी को देंगे जवाब- चंपई सोरेन
सीएम चंपई सोरेन ने कहा, '' यहां से पूरा देश में संदेश में जाएगा कि हम सब एक हैं. तानाशाही सरकार, बीजेपी के विचार को हम प्रदेश या देश में किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे. यह संकल्प लेंगे, इसी चुनाव में वोट के माध्यम से हम लोग जवाब देंगे.''


हम संघर्ष से नहीं घबराते- चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने दावा करते हुए कहा, ''जिस तरह से आज  केजरीवाल का कहीं नाम नहीं है, किसी ने बोल दिया कि वह शामिल हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जो न्याय के रास्ते में जाते हैं उनको विघ्न बाधा आती है. हमलोग घबराते नहीं हैं. हमलोग संघर्ष की उपज हैं. भारत में किस तरह से लोकतंत्र बचेगा, प्रदेश का मान सम्मान बचेगा. उसके लिए काम करेंगे.  हम तानाशाही समाप्त करेंगे, लोकतंत्र बचाकर रहेंगे.''


हेमंत ने गिरफ्तारी से पहले दिया था इस्तीफ
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने चंपई  सोरेन का नाम अगले सीएम के रूप में घोषित किया था. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें- INDIA Bloc Rally: 'तानाशाही को खत्म करने के लिए...' इंडिया गठबंधन की रैली में बीजेपी पर बरसीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन