INDIA Bloc Rally: 'तानाशाही को खत्म करने के लिए...' इंडिया गठबंधन की रैली में बीजेपी पर बरसीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन
Loktantra Bachao Rally: बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली हुई. इसमें झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी को जमकर घेरा.
Loktantra Bachao Rally In Delhi: आबकारी घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA गठबंधन आज (31 मार्च) को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली की. इसमें विपक्षी गठबंधन अपनी एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन किया. इस दौरान झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कल्पना सोरेन ने मंच से कहा कि 'जोहार.... आज इस मंच से मैं भारत की 50 फीसदी महिला आबादी और 9 फीसदी आदिवसी समाज के रूप में आप सबके समाने खड़ी हूं. हम आदिवासियों की कहानी लंबे संघर्षों और कुर्बानियों की कहानी है. हमें अपने महापुरुषों और वीरांगानाओं पर गर्व है, क्योंकि हमारा आदिवासी इतिहास शताब्दियों के प्रतिशोध, संघर्ष के आग से तपा हुआ, खून से लिखा हुआ इतिहास है, जिस पर हम सभी आदिवासियों को गर्व है.'
'आज इस मैदान में उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिस तरीके से तानाशाह ताकतों ने अपना कदम बढ़ाया है, उसका अंत करने के लिए ये संकल्प सभा यहां पर आमांत्रित हुई है. जिसमें आप सभी भारत के हर एक प्रांत से आए हुए हैं, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.'
'बेरोजगारी चरम सीमा पर है'
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि 'भारत में बाबासाहेब के संविधान की प्राप्त जितनी भी गारंटियां है, उसे एनडीए सरकार के द्वारा नष्ट किया जा रहा है. इनकी गारंटियों की गारंटी कौन लेगा? जिन्होंने एक-एक करके हमारे संवैधानिक संस्थाओं के संवैधानिक मूल्यों को तहस नहस किया है, जिस ढंग से आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जिस ढंग से मंहगाई सातवें आसमान पर है, जिस ढंग से नफरत फैलाई जा रही है, जिस तरह हर एक जाति, हर एक वर्ग के लोगों के अधिकारों के रक्षा के लिए कोई खड़ा नहीं हो रहा है. कोई भी इस देश में बड़ा नेता हो जाए वो सबसे बड़ा नेता नहीं होता है.'
'भारत की जनता सबसे बड़ी है. कोई भी दल अगर अपने आप को बहुत शक्तिशाली समझता है, तो भारत की 140 करोड़ की जनता से ज्यादा शक्तिशाली नहीं हो सकती है. आप आगामी चुनावों में हमारे इंडिया गठबंधन को मजबूती दीजिए. हेमंत सोरने पिछले दो महीनों से जेल में है, अब अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, लेकिन आजतक आरोप साबित नहीं हो पाया है. आज का सैलाब यह बता रहा है की तानाशाही को समाप्त करने के लिए आप सभी हमारे साथ हैं. झारखंड झूकेगा नहीं, इंडिया झूकेगा नहीं और इंडिया रुकेगा नहीं.'
ये नेता रहे मौजूद
इस महारैली का नारा 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' है. इस रैली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, शिवसेना (यूटीबी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन आदि मौजूद हैं.
इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस रैली में शामिल होने के लिए शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचीं. उन्होंने रात में सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों ने कहा कि हम केंद्र के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.