Constitution Day: सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, कहा- शोषितों, वंचितों की आवाज है संविधान
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम सोरेन ने कहा कि शोषितों, वंचितों की आवाज है संविधान. देश की एकता, अखंडता का आधार है संविधान.
Constitution Day: आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को 'संविधान दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''शोषितों, वंचितों की आवाज़ है संविधान. देश की एकता, अखंडता का आधार है संविधान. संविधान_दिवस के शुभ अवसर पर महान संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को शत-शत नमन एवं समस्त लोगों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. जय बिरसा! जय भीम! जय संविधान!''
शोषितों, वंचितों की आवाज़ है संविधान। देश की एकता, अखंडता का आधार है संविधान। #संविधान_दिवस के शुभ अवसर पर महान संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को शत-शत नमन एवं समस्त लोगों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2021
जय बिरसा!
जय भीम!
जय संविधान!
गृहमंत्री ने कही ये बात
संविधान दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'संविधान लोकतंत्र की आत्मा होने के साथ-साथ भारत की एकता व प्रगति का मूल आधार है. संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर व सभी महापुरुषों को नमन करता हूं. मोदी सरकार बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर देश के हर वर्ग के कल्याण व उन्हें अधिकार दिलाने हेतु कटिबद्ध है.'
रक्षामंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'संविधान दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई. आज हम उन प्रतिष्ठित लोगों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की भलाई के लिए संविधान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. आइए हम इस देश में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लिए खुद को फिर से समर्पित करें.'
ये भी पढ़ें: