International Trade Fair 2022: झारखंड पवेलियन का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन, 12 विभागों के स्टॉल लगे
International Trade Fair 2022: व्यापार मेले में झारखंड राज्य के संस्कृति और उद्योग को प्रदर्शित करने के लिए 800 वर्ग मीटर में निर्मित झारखंड पवेलियन का उद्घाटन मिथिलेश ठाकुर ने किया.
International Trade Fair 2022: दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 41वें भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel), वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश (Som Parkash) और झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर (MithileshThakur) मंच पर उपस्थित थे.
व्यापार मेले में इस साल झारखंड पार्टनर राज्य के रूप में अपनी भागीदारी कर रहा है. वहीं भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 का थीम Vocal for Local, Local to Global रखा गया है. व्यापार मेले में झारखंड राज्य के संस्कृति और उद्योग को प्रदर्शित करने के लिए 800 वर्ग मीटर में निर्मित झारखंड पवेलियन का उद्घाटन राज्य के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में झारखंड भवन के प्रधान स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीणा, उद्योग निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह, निदेशक, उद्योग उप निदेशक राजेन्द्र प्रसाद और अन्य लोग शामिल थे.
आपको बता दें कि इस साल व्यापार मेले में कुल 12 विभागों, बोर्ड , निगमों, 26 आर्टिजन से संबंधित और एमएसएमई से संबंधित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है.