Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी होने के कारण इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. वहीं अब 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. इंटरनेट सेवा बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेट सेवा मंगलवार सुबह 9 बजे से ही शुरू की जानी थी, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए इसे 12 घंटे और बढ़ा दिया गया था. इसके साथ ही मंगलवार को साहिबगंज में डीसी रामनिवास यादव व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के साथ दोनों समुदाय के लोगों ने सौहार्द्र रैली निकाली थी. रैली से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.


आपको बता दें कि शहर के पटेल चौक में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई से स्थिति अब सामान्य है. वहीं मंगलवार की सुबह एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया. देवघर के दो, पाकुड़ के एक डीएसपी सहित जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित सभी दंडाधिकारी प्रत्येक चौक-चौराहे पर तैनात रहे. सुरक्षा व्यवस्था में जिला बल, जैप के जवान, आइआरबी, सैप जवान, दमकल वाहन, व्रजवाहन आदि तैनात दिखे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना से सख्ती से निबटा जा सके. डीसी ने सभी से आपसी भाईचारे को बनाये रखने व प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया. 


क्या था पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को साहिबगंज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश की गई थी. चैती दुर्गा मां की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुलीपाड़ा के कृष्णा नगर में कुछ लोगों ने शनिवार की शाम को पत्थरबाजी की थी. इसमें सदर एसडीपीओ सहित कुछ पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल हो गए थे. इस मामले में 36 लोगों पर नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.वहीं चैती दुर्गा मूति विसर्जन के बाद ठीक तीसरे दिन यानी सोमवार को एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. इसके बाद बजरंग दल ने धरना देकर जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी.



यह भी पढ़ें: Jharkhand: गिरिडीह में शराब पीने पर डांटा तो बेटे ने कर दी मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार