Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी पर बयान देकर बुरे फंसे इरफान अंसारी, मुद्दे पर बंट गई कांग्रेस
Jharkhand: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वह इरफान अंसारी के बयान के लिए माफी मांगती हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर ही हमला बोला है
Jharkhand News: झारखंड बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के बयान पर सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी विधायकों में सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस के विधायक आपस में बंटते नजर आए. जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जहां इरफान अंसारी का बचाव करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. वहीं दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वह इरफान अंसारी के बयान के लिए माफी मांगती हैं.
दरअसल, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और बन्ना गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, क्या ये लोग उस घटना का विरोध करेंगे, जिसमें आदिवासी के ऊपर बीजेपी नेता पेशाब करता है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों वहां की जनजातीय महिलाओं के खिलाफ जो हिंसा और बलात्कार की घटना घट रही है, उस पर ये बीजेपी वाले चुप क्यों हैं. वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जब सदन के अंदर की प्रोसीडिंग से बात हटा दी गयी तो बाहर ये लोग प्रदर्शन कैसे कर रहे हैं.
एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव ने मांगी माफी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दरअसल इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि अदालत का फैसला सर्वमान्य होता है. बता दें कि, एक ओर जहां बन्ना गुप्ता और इरफान अंसारी सदन के अंदर बाबूलाल मरांडी को लेकर बुधवार को की गयी टिप्पणी पर माफी मांगने की जगह बीजेपी पर मुखर रहे. वहीं कांग्रेस विधायक और एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि वह इरफान अंसारी की ओर से माफी मांगती हैं.