Jharkhand Assembly Election 2024: पश्चिम बंगाल के प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को झारखंड के जामताड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जहां-जहां यूपीए गठबंधन की सरकार है, वहां-वहां धर्म की राजनीति करके तुष्टीकरण किया जा रहा है. उसी प्रकार झारखंड में भी पिछले पांच साल में इस सरकार में बांग्लादेशियों को संरक्षण दिया जा रहा है और रोहिंग्या को बसाया जा रहा है. इससे पूरे झारखंड की डेमोग्राफी लगातार बदलती चली जा रही है. झारखंड बांग्लादेश बनने की राह पर है.'
वहीं उन्होंने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर हमला बोलते हुए कहा, "जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का परिवार लव जिहाद में संलिप्त है. इस बार के चुनाव में जामताड़ा के लोग इन्हें यहां से बाहर भेजने का काम करेंगे. सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं और सोरेन परिवार की बहु हैं. ऐसे में यहां के विधायक ने सीता सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी कर झारखंड के महिलाओं का सर नीचा किया है. कांग्रेस की परिपाटी यही रही है." सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि यहां यूपी जैसे नेता की जरूरत है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने बोला हमला
वहीं असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "यहां की सरकार को झारखंड में घुसपैठियों का ठेका लेने वाले इरफान और आलमगीर आलम जैसे नेता प्यारे हैं. क्या सीता सोरेन पर हुए अपमान पर चुप्पी इसलिए साधी है, क्योंकि इन घुसपैठियों से वोट चाहिए. सीता सोरेन एक आदिवासी महिला ही नहीं, बल्कि शिबू सोरेन की बहू और हेमंत की भाभी भी हैं. ऐसे में ऐसी भाषा बोलने वाले इरफान को जेल भेज देना चाहिए, लेकिन इन लोगों ने इरफान के आगे सरेंडर कर दिया है."
बता दें जामताड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल करने के बाद सोरेन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से प्रदेश में तेज हो गई है. सीता सोरेन ने अंसारी का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. वहीं एक दिन पहले बीजेपी नेता सीता सोरेन ने अपने बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए रविवार को रो पड़ीं.