'प्लीज स्टॉप इट...', चंपाई सोरेन पर क्यों भड़क गए झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी
Jharkhand News: मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे तो उन्हें कोई बांग्लादेशी क्यों नहीं दिखा. उन्होंने चंपाई सोरेन पर झारखंड को बदनाम करने का आरोप लगाया.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार (30 अगस्त) को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बीजेपी में जुड़ने से पहले ही चंपाई सोरेन ने वे मुद्दे उठाना शुरू कर दिए जिस पर बीजेपी झारखंड में सरकार को घेरती आई है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए एक बड़ी समस्या है. वहीं अब उनके इस बयान पर हेमंत सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने चंपाई सोरेन को जमकर आड़े हाथों लिया.
'जब सीएम थे तब नहीं दिखे बांग्लादेशी'
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, "जब आप सीएम थे, तो आपको कोई बांग्लादेशी क्यों नहीं दिखा? यह पूरी तरह से झूठ है. झारखंड में कोई बांग्लादेशी या घुसपैठिया नहीं है. आप झारखंड का अपमान क्यों कर रहे हैं? इसे बंद कर दीजिए."
#WATCH | Ranchi: On former Jharkhand CM and Ex-JMM leader Champai Soren's statement, Irfan Ansari, Jharkhand Minister says, " When you were CM, why didn't you see any Bangladeshi?...this is totally false...in Jharkhand there are no Bangladeshis or inflitrators. Why are you… pic.twitter.com/TIme6DM1jP
— ANI (@ANI) August 29, 2024
उन्होंने ये भी कहा, "पाकुड़, साहिबगंज या फिर गोड्डा चले जाइए, आपको एक भी बांग्लादेशी नहीं मिलेगा. क्यों झारखंड को बदनाम कर रहे हो और कितना बदनाम करोगे. हम गरीब हो सकते हैं लेकिन हमारा अपना सम्मान है."
'बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए केंद्र जिम्मेदार'
इरफान अंसारी ने आगे कहा, "मैं पीएम मोदी से कहूंगा कि अगर बांग्लादेश घुसपैठ है तो आप उसके जिम्मेवार हैं. ये आपको देखना है कि बॉर्डर पर क्या सिक्योरिटी का क्या हो रहा है. उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. कल को आप कहेंगे कि पाकिस्तानी, चाइनीज यहां पर घुस गए हैं.
'बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे चंपाई सोरेन'
इरफान अंसारी ने कहा, "चुनाव को देखते हुए दुष्प्रचार कर रहे हैं. मैं चंपाई सोरेन को कहूंगा कि आप सीनियर नेता हैं. जब आप सीएम थे और जब आपके पास तंत्र था तब आपने बांग्लादेशी नहीं खोजा. चंपाई सोरेन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, इसे रोका जाना चाहिए."
मंत्री अंसारी ने ये भी कहा, "जनता अब आक्रोशित हो गई है. हमने बांग्लादेश में देखा है कि जब वहां युवा आक्रोशित हो गए तो सरकार पर चढ़ाई कर दी. हमें आशंका है कि अगर बीजेपी के लोगों ने ये सब बंद नहीं किया तो लोग उग्र होंगे और बीजेपी पर चढ़ाई कर देंगे."
ये भी पढ़ें
चंपाई सोरेन की जगह JMM के इस बड़े नेता को मिलेगा मंत्री पद, BJP में जाने की थी अटकलें