Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा (Lohardaga) में खुफिया एजेंसियों ने लोहरदगा में आईएसआईएस (ISIS Agent) के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इस आतंकी की गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. इस मामले में नया अपडेट आया है. जानकारी के अनुसार आईएसआईएस ऑपरेटिव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


न्यायिक हिरासत में भेजा गया आईएसआईएस एजेंट
आईएसआईएस एजेंट का नाम फैजान अंसारी (Faizan Ansari) बताया जा रहा है. फैजान को आज रांची में एनआईए कोर्ट (NIA COURT) में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियां इसके अन्य समर्थकों को भी दबोचने के प्रयास में जुटी हैं. इसी कारण इस बारे में बहुत कुछ कहने से बच रही हैं. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया के आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था.  वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. लोहरदगा में रहकर वह अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इसी बीच खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली की लोहरदगा में आईएसआईएस का आतंकी छुपा हुआ है.


आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था फैजान
जानकारी के बाद एनआईए (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहरदगा पहुंच कर छापेमारी करते हुए आईएसआईएस के इस आतंकी को धर दबोचा. उसके पास से भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने आतंकी को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई है. खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां पर रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था.


ये भी पढ़ें: ISIS Terrorists Arrest: ISIS का आतंकी लोहरदगा से गिरफ्तार, युवाओं को दे रहा था दहशत फैलाने की ट्रेनिंग