IT Department Raids In Jharkhand-Odisha: झारखंड और ओडिशा में आयकर विभाग ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distilleries Private Limited) पर बुधवार को छापेमारी की और कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में करेंसी नोट बरामद किए. अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर तो झारखंड के रांची और लोहरदगा में तलाशी चल रही है. बुधवार तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया.
बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी के शक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग की छह टीम जांच कर रही है. आयकर विभाग की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं.
बता दें कि बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित पांच से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं. वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. सांसद साहू का पैतृक आवास लोहरदगा में है, जबकि रांची के रेडियम रोड में उनके परिवार का बंगला है. इन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ इनकम टैक्स की टीमें बुधवार सुबह पहुंचीं.
धीरज प्रसाद साहू के घर पहले भी हो चुकी है छापेमारी
इसके अलावा ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी उनसे संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. 12 दिसंबर 2019 को भी आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के घर पहुंची थी. 2019 में रांची से दिल्ली जाने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्कैनिंग में झारखंड से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 38.5 लाख रुपए मिले थे. इस वक्त आयकर विभाग की टीम लोहरदगा स्थित आवास पहुंची थी. तब समय कम होने की वजह से रुपयों की गिनती रांची एयरपोर्ट में नहीं की जा सकी थी. सीआईएसएफ ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी थी.