Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव व चर्चित उद्योगपति गणेश चौधरी के आवास पर शनिवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. जिसको लेकर झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने सभा के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरायकेला में विधानसभा प्रत्याशी की हार के डर से बौखला गई है. इसलिए चंपाई सोरेन के इशारे पर छापेमारी की गई है. वहीं दूसरी तरफ गणेश चौधरी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा.
उन्होंने लिखा, "हदस में इस कदर तुम पैदा जुनून मत करना, मुझे बदनाम करने को, तुम अपना खून मत करना."
बता दें कि 9 नवंबर को सुबह 4 बजे के करीब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने झामुमो नेता गणेश चौधरी के आवास पर छापेमारी की. ईडी की कार्रवाई देर रात तक चलती रही. इस दौरान कई अधिकारियों को उनके घर से बाहर आते जाते हुए देखा गया. वहीं ईडी की कार्रवाई के दौरान चौधरी घर की बालकनी में निकले और कैमरे के पर हाथ हिलाते हुए मुस्कुराते दिखाई दिए. ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके घर या कार्यालय में किसी को आने की अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान तैनात दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि आंजनेय इस्पात के मालिक उदय सिंह का संबंध सीधे-सीधे हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के साथ है.
वहीं झामुमो नेता कल्पना सोरेन शनिवार दोपहर को पार्टी प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में दिन्दली बस्ती फुटबॉल मैदान में रैली को संबोधित करने पहुंची. उन्होंने लोगों से गणेश महाली के लिए वोट मांगे और उन्हें जितवाने की अपील की. साथ ही कहा कि जिस तरह से गणेश चौधरी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी के लोग घबरा चुके हैं. विधानसभा नामांकन के बाद जो तीन रैलियां हुई हैं उनके जनसैलाब के देखकर बीजेपी घबरा गई है और उसने साम दाम दंड भेद का प्रयोग करने लगी है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से हमारे मुख्यमंत्री को डराने का प्रयास किया जा रहा है. बिना किसी नोटिस के चंपाई सोरेन और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर चौधरी पर कार्रवाई की गई, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है बल्कि इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा. चंपाई सोरेन का बेटा पैसा बांट रहा है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. उन्होंने कहा कि गणेश चौधरी को इनकम टैक्स की टीम ने घर में नजर बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand IT Raid: 'जिस तरह से सत्ता का...', झारखंड में इनकम टैक्स की रेड पर क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता?